पटियाला में भी 10 रुपए में मिलेगा साफ-सुथरा भोजन

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 01:29 PM (IST)

पटियाला(जोसन) : शहर में आने वाले कुछ दिनों में 10 रुपए में सेहतमंद और साफ-सुथरा भोजन मिलना शुरू हो जाएगा। यह भोजन कोई और नहीं बल्कि पंजाब सरकार की एक योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाया जाएगा। आज मिनी सचिवालय में जिला रैडक्रास सोसायटी की हुई मीटिंग में डिप्टी कमिश्रर कुमार अमित ने बताया कि एन.जी.ओ. की मदद से 10 रुपए में एक समय का भोजन दिया जाएगा। इस थाली में दाल, रोटी और एक सब्जी होगी और यह पूरी तरह से सेहतमंद होगा। जिस थाली में इस खाने की पैकिंग की जाएगी वह भी पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल होगी।

रैडक्रास भवन में शुरू होगी ‘हमारी रसोई’: डिप्टी कमिश्रर कुमार अमित ने बताया कि रैडक्रास भवन की इमारत में ‘हमारी रसोई’ शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्रर विकास अधीन काम कर रहे फैडरेशन आफ सैल्फ हैल्प ग्रुप की सहायता से भोजन तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एन.जी.ओ. द्वारा रैडक्रास भवन के पानी का मुफ्त प्रयोग किया जाएगा और बिल्डिंग का भी कोई किराया नहीं होगा। हालांकि बिजली का बिल एन.जी.ओ. द्वारा ही दिया जाएगा। मरीजों के साथ आए उनके रिश्तेदारों को मिलेगा यह भोजन: कुमार अमित ने सस्ता भोजन देने बारे बताया कि सबसे पहले अस्पतालों में मरीजों के साथ आए उनके रिश्तेदारों को यह भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा रैडक्रास भवन में भोजन बनाकर और पैक करने के बाद उन स्थानों पर पहुंचाया जाएगा जहां सस्ते खाने की सबसे अधिक जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News