रेल यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही कमी को लेकर रेलवे हुआ गंभीर

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 10:16 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है कि रेलवे जल्द ही टिकट बुकिंग पर लागू किए गए फ्लैक्सी फेयर सिस्टम को खत्म करने की तैयारी कर रहा है। उल्लेखनीय है कि 6 महीने पहले शुरू किए गए फ्लैक्सी फेयर सिस्टम से रेल यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है क्योंकि इस योजना से रेल किराया काफी बढ़ गया है। किराया बढऩे से लोगों ने रेलवे से मुंह मोड़ कर एयरलाइनों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है जिस कारण अब रेलवे इस प्रति काफी गंभीर हो गया है। इस बारे रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि रेलवे ने रैवेन्यू बढ़ाने के लिए इस सिस्टम को लागू किया था। इससे उच्च वर्ग के लोगों को आसानी से सीट मिल जाती है। इस योजना में ट्रेन की केवल शुरूआती 10 फीसदी रेल टिकटें ही बेसिक मूल्य पर बुक होती हैं। जबकि बाकी 10-10 फीसदी किराए की बढ़ौतरी से बुक होती हैं।

मात्र 6 महीने के बाद ही रेलवे को आभास होने लगा कि इस सिस्टम से यात्रियों की संख्या में गिरावट हो रही है और ज्यादातर ट्रेनों की सीटें खाली जा रही हैं। इस वजह से रेलवे अब फ्लैक्सी फेयर सिस्टम को खत्म करने की योजना बना रहा है। दूसरी तरफ  सूत्रों का कहना है की फ्लैक्सी फेयर सिस्टम खत्म करने के बाद रेल किराए में मामूली बढ़ौतरी भी की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News