ट्रक यूनियन की अध्यक्षता के पद को लेकर विवाद उलझा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 03:59 PM (IST)

भुच्चो मंडी (नागपाल): हलका भुच्चो मंडी (राखवा) से नए चुने गए कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई के साथ मार्कीट कमेटी भुच्चो मंडी के कार्यालय में हलके के पार्टी नेताओं और वर्करों की विशेष बैठक हुई। इस अवसर पर जहां विधायक ने पार्टी नेताओं को पेश आ रही समस्याएं सुनीं, वहीं ट्रक यूनियन में अध्यक्षता के पद को लेकर पार्टी नेताओं के बीच मतभेद पैदा हो गया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने उनको नजरअंदाज करने के आरोप भी लगाए। 


बैठक दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय नेता तेजा सिंह दंदीवाल ने विधायक और वरिष्ठ नेताओं के आगे रोते हुए कहा कि पिछले 10 वर्ष उन्होंने संताप झेला है लेकिन अब सरकार बनने पर अकाली दल से आए लोगों को आगे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहले अकाली दल में रहकर सत्ता का आनंद माना, वही अब कांग्रेस सरकार में शामिल होकर सत्ता का आनंद मान रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके साथ धक्केशाही जारी रही तो इस संबंधी हाईकमान को मिलकर इसकी जानकारी देंगे। इस दौरान ट्रक यूनियन की अध्यक्षता को लेकर 5 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News