आलोचना के बाद कैप्टन सरकार ने पैंशन बकाया के लिए जारी किए 1,220 करोड़

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 03:50 PM (IST)

चंडीगढ़ः समाज सुरक्षा पैंशन के जारी ना करने के मुद्दे को लेकर पंजाब विधानसभा में काफी आलोचना का सामना करने के बाद कांग्रेस सरकार ने बुधवार शाम को 1 वर्ष के लिए विभिन्न खातों में1,220 करोड़ रुपए जारी किए। 

सरकार ने पैंशन लाभ के लिए 413.77 करोड़ जनरल प्रोविडेंट फंड के लिए 147.49 करोड़, सरकारी खर्चों के बिलों के लिए 119.38 करोड़ तथा आर्शीवाद/ शगुन स्कीम के लिए  69 करोड़ रुपए जारी किए हैं। यह संभवतः पहली बार हैं कि राज्य सरकार ने अपने सभी बकाया को क्लियर करने के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान अपनी तिजोरी को खोला हैं। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि खजाने के पास कितने बिलों का भुगतान लंबित है। 

एक सप्ताह के भीतर सरकार द्वारा यह दूसरी बड़ी धन राशी जारी की गर्इ है। इससे पहले शनिवार को सरकार ने 690 करोड़ रुपए जारी किए थे। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि पुलिस विभाग के लिए 40 करोड़ रुपए, नाबार्ड की विभिन्न याजनाओं के तहत 46.98 करोड़ रुपए, न्यायपालिका के लिए आधारभूत ढांचा के विकास हेतु 22.33 करोड़, नंबरदारों के पारितोषिक के लिए  6.57 करोड़ रुपए, बाहरी सहायता योजनाओं के लिए  7.34 करोड़ रुपए जारी किए। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लिए राज्य की हिस्सेदारी के रूप में 299 करोड़ रुपए जारी किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News