पीड़ित दुकानदारों ने सिद्धू को भेजी शिकायत, जाने क्या है मामला

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 12:05 PM (IST)

अमृतसर (सोनी): हाथी गेट चौक को छोटा किए जाने की अधर में लटकी कार्रवाई और उड़ती धूल से परेशान हाथी गेट चौक के दुकानदारों ने स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को शिकायत भेजी है जिसकी प्रतियां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को भी प्रेषित की गई हैं। आहत दुकानदारों के प्रवक्ता विजय सरीन का कहना है कि शहर के अन्य चौक-चौराहों को छोटा किए जाने के क्रम में हाथी गेट चौक की विशाल रोटरी को छोटा किए जाने का कार्य करीब 3 महीने पहले शुरू हुआ था। शहर विशेषकर हाथी गेट चौक में निरंतर बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए इस विशाल रोटरी को छोटा किए जाने की कार्रवाई निस्संदेह स्वागत योग्य है मगर रोटरी निर्माण कार्य को जिस तरह से लटका कर रख गया है, वह इलाके के दुकानदारों के जी का जंजाल बन गया है।

उनका कहना है कि वाहनों के आवागमन और तेज हवाओं के कारण चौक में धूल-मिट्टी के बवंडर उड़ते रहते हैं जिस कारण उनकी दुकानदारी तो चौपट हो ही गई है, साथ ही दिन भर धूल-मिट्टी भरे वातावरण की वजह से कई दुकानदार श्वास संबंधी समस्याओं से पीड़ित हो गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि वह निगम के संबंधित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और कमिश्नर से भी रोटरी निर्माण कार्य को त्वरित रूप से सम्पन्न करवाने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद कार्य सम्पन्न नहीं करवाया जा रहा है। पीड़ित दुकानदारों ने मंत्री से आग्रह किया है कि वह निर्देश देकर या तो कार्य तत्परता से सम्पन्न करवाएं या उक्त निगम अधिकारियों की कुर्सियां इसी चौराहे में लगवाएं ताकि उन्हें दुकानदारों की पीड़ा का ज्ञान हो सके।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News