कस्टम ऑफिस में लगी अाग,रिकॉर्ड जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 02:49 PM (IST)

अमृतसरः रेलवे स्टेशन के रेल कार्गो में बने कस्टम ऑफिस में वीरवार सुबह आग लग गई। इससे कई कागजात, रिकॉर्ड और कंप्यूटर जलकर राख हाे गए। आग एयरकंडिशनर में शॉट सर्किट होेने के कारण लगी। इसके बाद इसने पूरे कार्यालय‍ को अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी के अनुसार रेलवे स्‍टेशन के रेल कार्गो स्थित कस्‍टम कार्यालय से लोगों ने आज सुबह तेज धुआं निकलते देखा। अासपास के लोग वहां पहुंचे तो आग की तेज लपटें दिखाई दीं। इसके बाद तुरंत अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई। अधिकारियों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।

जब तक आग पर काबू पाया जाता काफी संख्‍या में कागजात और रिकार्ड जल गए। कार्यालय में रखे कई कंप्‍यूटर भी जल गए। आग ल्गने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि कार्यालय में लगे एसी में शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News