डेंगू का लारवा मिलने पर चालान काटे

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 11:12 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत शर्मा): मलेरिया/डेंगू जागरूकता महीना मनाने संबंधी और मच्छर की पैदावार रोकने की थीम के अंतर्गत सिविल सर्जन डा. प्रदीप चावला के दिशा-निर्देश में जिला एपीडिमोलॉजिस्ट डा. मदन मोहन की तरफ से कैनेडी एवेन्यू के क्षेत्र में जांच-पड़ताल की गई। 


इस मौके पर कई गमलों में डेंगू का लारवा पाया गया और सजा के तौर पर 500 रुपए का चालान मौके पर ही काटकर  चेतावनी दी गई। इस अवसर पर संबोधित करते एपीडिमोलॉजिस्ट डा. मदन मोहन ने लोगों से अपील की मलेरिया/डेंगू से बचने के लिए सब से ज्यादा जरूरी है कि मच्छर की पैदावार को ही रोका जाए क्योंकि इलाज से परहेज ज्यादा जरूरी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News