एम्बुलैंस 108 में ही दिया बच्ची को जन्म

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2017 - 02:03 PM (IST)

मौड़ मंडी(प्रवीन): गांव बुर्ज राठी से एम्बुलैंस 108 को प्रैग्रैंसी कॉल आई तो सिविल अस्पताल मौड़ से गई एंबुलैंस गांव बुर्ज राठी पहुंची व महिला जसप्रीत कौर को मानसा के सिविल अस्पताल में डिलीवरी करवाने के लिए ले गई। महिला को रास्ते में ही दर्द शुरू हो गया।

समय की कमी होने के कारण उक्त महिला को सिविल अस्पताल में पहुंचाना मुश्किल था जिसके चलते एंबुलैंस 108 में मौजूद स्टाफ ई.एम.टी. रोहताश, पायलट रुपिंदर सिंह व आशा वर्कर चरनजीत कौर ने स्थिति को समझते हुए तुरंत जसप्रीत कौर को मूलभूत उपचार दिया व सूझबूझ से अस्पताल में पहुंचने से पहले ही एंबुलैंस में महिला की डिलीवरी करवा दी। इस संबंधी बठिंडा के सी.एल. रमन कुमार ने बताया कि डिलीवरी एंबुलैंस में सारी मैडीकल सुविधाएं व ट्रेंड स्टाफ मौजूद है। जिस कारण मरीज को किसी भी किस्म की कोई परेशानी नहीं आती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News