डेरा प्रमुख का मामलाः लोगों को सता रहा कर्फ्यू का डर, अर्धसैनिक बल तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 11:15 AM (IST)

बुढलाडा: सी.बी.आई. की विशेष अदालत पंचकूला में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की 25 अगस्त को बुलाई गई पेशी में खुद प्रमुख को पेश होने के निर्देश के बाद पुलिस ने अमन कानून की व्यवस्था बनाए रखने के लिए चपे-चपे पर पैरा-मिलिट्री फोर्स व पुलिस को तैनात किया है। पुलिस द्वारा इस क्षेत्र को सील कर नाकाबंदी की और वाहनों की चैकिंग की जा रही है। 

डी.एस.पी. मनविंद्र वीर सिंह की अगुवाई में बोहा, बुढलाडा, बरेटा में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। डी.एस.पी. ने बताया के किसी भी घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे भी पुलिस का सहयोग दें। शहरी भंगीदास बिट्टू त्याल ने 23 से 30 अगस्त तक सभी नौकरी करते मुलाजिमों को छुट्टी लेने के लिए कहा है। 24 और 25 अगस्त को नाम चर्चाघर में नामचर्चा की जाएगी। 

इस मौके पर नामचर्चा के दौरान डेरे से जुड़ी महिलाओं ने जोश में कहा ‘हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा‘। इस मौके पर डा. नरेश इन्सां, राजिंद्र इन्सां, गुरतेज इन्सां, सुरिंद्र इन्सां, हरभगवान इन्सां, जसवीर भोला, सुशील इन्सां, बहन रक्षा, संतोष आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News