कैप्टन की घोषणा के बावजूद भी अधिकारियों का नहीं छूट रहा लाल बत्ती से प्रेम

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 09:19 PM (IST)

गोराया(मुनीश): पंजाब सरकार के बाद अब केंद्र सरकार ने भी वीआईपी कलचर खत्म करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए व आदेश भी जारी कर दिए है जिनका असर भी देखने को मिल रहा है लेकिन कुछ सरकारी अफसरों का मौह अभी भी नीली लाइट से नहीं जा रहा।

PunjabKesari

जिसकी मिसाल उस समय देखने को मिली जब आज नगर कौंसिल गोराया की मीटिंग करवाने के लिए एसडीएम फिल्लौर अमरजीत सिंह बैंस जहां अपनी सरकारी गाड़ी में बिना नीली बत्ती लगाकर पंहुचे थे वहीं उनके साथ अपनी स्विफ्ट कार में आए नायब तहसीलदार गोराया एस.पी. सिंह पनू नीली बता लगाकर पंहुचे थे जिसे देखकर सभी लोग जहां हैरान थे कि एसडीएम बिना लाइट वाली गाड़ी में आए हैं और नायब तहसीलदार लाइट लगाकर घूम रहे हैं। जब उनकी गाड़ी की फोटो पत्रकारों ने कैमरे में कैद कर ली तो नायब तहसीलदार ने गाड़ी से लाइट उतारकर अंदर रख ली।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News