जिला पटियाला स्वाइन फ्लू की चपेट में: अब तक 20 मरीज दाखिल, 2 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 09:27 AM (IST)

पटियाला (जोसन): जिला पटियाला स्वाइन फ्लू की चपेट में है। भयानक बीमारी स्वाइन फ्लू के राजिंद्रा अस्पताल पटियाला में अब तक 20 संदिग्ध मरीज दाखिल हो चुके हैं। इनमें से 6 को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इनमें से 2 की मौत हो चुकी है। उधर बनाए स्पैशल वार्ड में कई खामियां हैं। दूसरी तरफ सेहत विभाग का दावा है कि यह सारा कुछ उनके ध्यान में है और मरीजों की पूरी तरह देख-रेख की जा रही है।

मरीजों के साथ आए वारिसों का कहना है कि स्वाइन फ्लू के वार्ड में कोई खास प्रबंध नहीं हैं। महिला मरीजों के बाथरूम को भी ताला लगा हुआ है। मरीजों के वारिसों हरजीत सिंह, जीत कौर और गोगी ने बताया कि वे जब भी अपने मरीजों के टैस्ट वगैरह करवाते हैं तो न तो रिपोर्टें समय पर मिलती हैं और न ही समय पर टैस्ट होते हैं। 

उधर सिविल सर्जन डा. बलविन्द्र सिंह का कहना है कि 20 मरीज आए थ। इनमें से 2 की मौत हो चुकी है और 6 मरीजों की पुष्टि हो गई थी कि इनको स्वाइन फ्लू है। उन्होंने कहा कि इन 4 को अलग-अलग वार्डों में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में वैंटीलेटर की सुविधा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News