जो सरकार सैशन नहीं चला सकी उससे पंजाब चलाने की उम्मीद नहीं: बीर दविंद्र

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 03:08 AM (IST)

पटियाला(राजेश): पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर दविंद्र सिंह ने कहा कि जो सरकार अपना पहला सैशन ही नहीं चला सकी, उससे पंजाब चलाने की क्या उम्मीद रखी जा सकती है। कैप्टन सरकार के पहले सैशन ने पंजाबियों को गहरी चिंता में डाल दिया है। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीर दविंद्र सिंह ने कहा कि पहले सैशन में ही मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने पंजाबी भाषा एक्ट की धज्जियां उड़ा डालीं। पंजाबी मां बोली को प्यार करने वाले हरेक पंजाबी की आत्मा को उस समय ठेस पहुंची जब पंजाब के मुख्यमंत्री ने पंजाब विधानसभा में पंजाब की राजभाषा का अपमान किया। इससे भी शर्म वाली बात यह है कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और आम आदमी पार्टी के किसी भी विधायक और लीडर ने पंजाब की मां बोली के हो रहे अपमान के मसले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की और न ही कोई आवाज उठाई। पंजाबी भाषा के प्रति पंजाब की सारी राजनीतिक पाॢटयों का ऐसा रवैया ङ्क्षनदनीय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News