ड्रग रैकेट: गाबा की 5.5 करोड़ रुपए की जमीन जब्त

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 11:32 PM (IST)

जालंधर(प्रीत): प्रवत्र्तन निदेशालय ने आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बेल एप्लीकेशन डिसमिस होने के बावजूद सरैंडर न करने वाले  6,000 करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट से जुड़े अकाली नेता चूनी लाल गाबा की गांव दोसांझ खुर्द में स्थित करोड़ों रुपए की एग्रीकल्चर लैंड जब्त कर ली। 


जानकारी के अनुसार ई.डी. के ज्वाइंट डायरैक्टर गिरिश बाली व डिप्टी डायरैक्टर निरंजन सिंह के निर्देशों पर आज गांव दोसांझ खुर्द पहुंची  ई.ओ. अनिल कुमार व उनकी टीम ने चूनी लाल गाबा की करीब 43 कनाल 6 मरले एग्रीकल्चर जमीन जब्त कर ली। जमीन पर ई.डी. द्वारा अटैच किए जाने संबंधी बोर्ड लगाया गया है। उक्त जगह की मार्कीट वैल्यू करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि ई.डी. द्वारा गाबा को काबू करने के लिए जुगत भिड़ाई जा रही है। ई.डी. की स्पैशल टीम उसके नजदीकियों और संभावित ठिकानों पर नजर रखे हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News