कांग्रेस सरकार ने चुनाव मैनीफैस्टो केवल चुनाव जीतने के लिए बनाया था : व्यापार मंडल

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 12:17 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): राज्य सरकार ने अपने चुनाव मैनीफैस्टो में एक भी वायदा पूरा नहीं किया है जबकि चुनावों से पूर्व मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री चुनावी वायदों को पूरा करने की बड़ी-बड़ी बातें करते थे जो अब केवल बातें ही बनकर रह गई हैं। यह आरोप पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील मेहरा व सचिव मोहिन्द्र अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत दौरान पंजाब सरकार पर लगाए।

व्यापार मंडल नेताओं ने कहा कि पहले नोटबंदी और अब जी.एस.टी. ने प्रदेश के कारोबार को खोखला कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी मैनीफैस्टो केवल चुनाव जीतने के लिए ही बनाया था, जो आज भी ज्यों का त्यों है। व्यापार मंडल ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने अपनी नीतियों में बदलाव न किया तो वह सरकार के विरुद्ध होने वाले हर संघर्ष में शामिल होंगे और उस संघर्ष को राज्य स्तर पर ले जाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News