अब किसानों के ट्यूबवैल कनैक्शनों का बिजली लोड होगा नियमित

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 09:39 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): पंजाब के किसानों के ट्यूबवैल कनैक्शनों के माध्यम से अनधिकृत बिजली लोड के दुरुपयोग को रोकने का तोड़ पंजाब सरकार व पावर कॉम ने निकाला है। किसानों के एग्रीकल्चर पम्प सैटों के बिजली लोड की जांच में किसान संगठनों के विरोध के चलते पावर कॉम अधिकारियों को पेश आ रही कठिनाई से निजात दिलवाने व पम्प सैटों के लोड की जांच के लिए पंजाब सरकार ने किसानों के लिए स्वैच्छिक घोषणा योजना का सहारा लिया है। 

 

पावर कॉम द्वारा इस योजना के लिए भेजे गए प्रस्ताव को रैगुलेटरी कमीशन ने कुछ शर्तों के साथ मंजूरी प्रदान कर दी है। रैगुलेटरी कमीशन द्वारा मंजूर की गई योजना जो अगले 4 महीने तक लागू रहेगी के तहत अब राज्य के किसान अपने पम्प सैटों के बिजली लोड की घोषणा स्वयं सत्यापित कर सकेंगे तथा लोड की सही गणना के लिए पावर कॉम के अधिकारी विभिन्न पम्प सैटों की जांच में सहयोग करेंगे। अनधिकृत बिजली लोड को या तो किसान को अपने आप हटाना होगा या फिर इस लोड को नियमित करवाना होगा। योजना लागू रहने के दौरान अनधिकृत लोड के लिए किसान से कोई जुर्माना वसूल नहीं किया जाएगा लेकिन यदि वह इस लोड को नियमित करवाता है तो फिर उसे नियमित किए गए बिजली लोड पर सॢवस कनैक्शन शुल्क अदा करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News