सांसद मलिक को पंजाबियों की सुरक्षा का विदेशमंत्री ने दिया आश्वासन

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 03:36 PM (IST)

अमृतसर(महेन्द्र): राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने गत दिवस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात कर विदेशों में पंजाबियों के खिलाफ कुछ आतंकवादी संगठनों द्वारा की जा रही हिंसक घटनाओं का मुद्दा उठाया। सुषमा स्वराज ने विदेशों में पंजाबियों की सुरक्षा का उनको आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विदेशों में पंजाबियों सहित सभी देशवासियों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है। 

मलिक सुषमा स्वराज के हुए ऑप्रेशन के बाद उनका कुशलक्षेम जानने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव पार्टी का कुशल नेतृत्व करते हुए देशवासियों को खास करके पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया है। अब देश के हित में बेहतरीन फैसलों के साथ प्रेरणात्मक कार्य कर रही हैं।

उन्होंने सुषमा स्वराज से अमरीका में ट्रम्प सरकार के दौरान पंजाबियों के साथ हो रही हिंसा पर नकेल कसने की मांग की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कड़े कदम उठाते हुए ट्रम्प सरकार से बात करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि अमरीका के साथ रिश्ते अपनी जगह हैं और भारतीयों की सुरक्षा उनके लिए सबसे पहले है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News