एफ.सी.आई. गोदाम में गेहूं को लगी आग

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 02:25 PM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): गांव नरूआना में अनाज मंडी के बिल्कुल सामने बने एफ.सी.आई. के गोदाम में अचानक आग लग गई।इससे दर्जनों गेहूं की बोरियां खराब हो गईं।जानकारी के अनुसार मजदूर ट्रकों जरिए खरीद केंद्रों में गेहूं को गोदाम में रख रहे थे कि दोपहर समय अचानक गोदाम में गेहूं को आग लग गई। आग का पता चलते ही गोदाम के सामने बने खरीद केंद्र और गोदाम में बोरियां रख रहे मजदूरों ने आग पर काबू पाना चाहा पर हालात बाहर होते देख भटिंडा से फायर बिग्रेड को बुलाया गया। 

सब फायर मैन गुरिंद्र सिंह ने बताया कि उनको फोन आया कि नरूआना में एफ.सी.आई. के गोदाम में गेहूं को आग लग गई और वह तुरंत अपने कर्मचारियों के साथ आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक घंटे तक आग पर काबू पाया जा सका। इस संबंधी एफ.सी.आई. के इंस्पैक्टर मनप्रीत सिंह ने बताया कि आग ट्रक के साइलैंसर से निकली ङ्क्षचगारी के कारण लगी हो सकती है। आग लगने के कारण कोई अधिक नुक्सान नहीं हुआ। बड़ी बात यह रही कि एफ.सी.आई. के कर्मचारी आग पर पर्दा डालते नजर आए। उक्त अधिकारियों ने मौके पर कवरेज करने गए पत्रकार को भी फोटो करने से रोका।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News