किसानों के विरोध के चलते नहीं हो सकी किसान की भूमि कुर्क

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 12:28 PM (IST)

बरेटा (सिंगला): पंजाब की कैप्टन सरकार के चुनावी वायदों को निराशा जनक बताते हुए भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के ब्लाक प्रधान जोगेन्द्र सिंह दयालपुरा ने स्थानीय सब तहसील में एक किसान की भूमि की ऋण के बदले में की जाने वाली कुर्की के विरोध में एकत्र किसानों के धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने चुनावों में कहा था कि किसानों-मजदूरों की जमीनों की कुर्कियां नहीं होने दी जाएंगी।

मगर नित्य प्रति ही कुर्कियों के आदेश आ रहे हैं तथा किसान विरोध कर रहे हैं। आज भी किसान किशनगढ़ के किसान बलदेव सिंह की भूमि की कुर्की का विरोध करने बैठे हैं। उन्होंने कहा कि कुर्की के विरुद्ध उनका संघर्ष जारी रहेगा तथा किसी भी किसान मजदूर की कुर्की नहीं होने दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News