किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर की नाकाबंदी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 01:55 PM (IST)

भटिंडा (परमिंद्र): 7 किसान जत्थेबंदियों की ओर से 22 सितम्बर को पटियाला में लगाए जा रहे पक्के मोर्चे को देखते हुए मंगलवार को भी किसान नेताओं की धर-पकड़ जारी रही। इस दौरान पुलिस ने कुछ नेताओं को हिरासत में लिया। 

पुलिस ने किसानों को पटियाला जाने से रोकने के लिए मुख्य मार्गों पर अभी से बड़े स्तर पर नाकाबंदी कर दी है। शहर की बाहरी सड़कों पर बड़े नाके लगाकर पुलिस ने पूरा दिन चैकिंग की। डबवाली रोड, मलोट रोड, मानसा रोड आदि पर पुलिस ने कई जगहों पर नाकाबंदी की। इन नाकों पर बड़ी संख्या में पुलिस मुलाजिम तैनात रहे। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए विभिन्न वाहनों की भी जांच की जबकि बसों की भी तलाशी की गई। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ किसानों ने विभिन्न गांवों में अर्थी फूंक प्रदर्शन भी किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News