किसानों ने भाकियू व नौजवान भारत सभा की मौजूदगी में लगाई पराली को आग

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 12:24 PM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): किसानों द्वारा पराली को आग न लगाने के सरकारी फैसले को मानने से इंकार करते हुए पराली को आग लगाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी के तहत किसानों द्वारा गांव जय सिंह वाला, फूल्लो मिट्ठी व घुद्दा में भाकियू एकता (उगराहा) और नौजवान भारत सभा के सदस्यों के नेतृत्व में पराली को आग लगाकर पंजाब सरकार खिलाफ नारेबाजी की गई।

 इस मौके पर भाकियू एकता उगराहा ब्लाक संगत के अध्यक्ष साधु सिंह व महासचिव कुलवंत राय शर्मा ने कहा कि एन.जी.टी. की हिदायतों के अनुसार पंजाब सरकार ने पराली को संभालने के लिए किसानों को आर्थिक सहायता और मशीनरी मुहैया करवानी थी परन्तु सरकार द्वारा इन हिदायतों पर अमल करने की बजाय किसानों को पराली न जलाने के लिए फरमान जारी कर दिया। 

उन्होंने कहा कि आज किसानी कर्ज फंसी हुई है, सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने की जगह उन पर अन्य आर्थिक बोझ डाल दिया है जिसको किसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News