कर्ज माफी को लेकर किसानों ने डी.सी. कार्यालय समक्ष दिया धरना

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 01:26 PM (IST)

बठिंडा(बलविंद्र): कर्ज माफी सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आज 7 किसान संगठनों द्वारा डी.सी. कार्यालय समक्ष धरना लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई जबकि एक मांग पत्र डी.सी. को सौंपा गया। इस अवसर पर भाकियू डकौंदा के राज्य अध्यक्ष बूटा सिंह, भाकियू एकता उगराहा के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष झंडा सिंह जेठूके, भाकियू क्रांतिकारी के सुरजीत सिंह फूल, आजाद संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष हरजिंद्र सिंह, किसान संघर्ष कमेटी के राज्य अध्यक्ष कंवलप्रीत सिंह पन्नू, किरती क्रांतिकारी यूनियन के जिला कन्वीनर अमरजीत सिंह, उगराहा के जिलाध्यक्ष शिंगारा सिंह मान आदि ने संबोधित किया।नेताओं ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि विरोधी पार्टियां भी कर्ज काफी के वायदे के मुद्दे को छोड़कर अपने निजी फायदे की बातें कर रही हैं। किसान नेताओं ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

 क्या हैं किसानों की मांगें
-किसानों का सारा कर्ज खत्म किया जाए। 
-कर्जे बदले जमीनों की कुर्कियां/नीलामियां बंद की जाएं। 
-फसलों के भाव स्वामी नाथन कमीशन की सिफारिशों के तहत लागू किए जाएं। 
-आवारा पशुओं की समस्या तुरंत हल की जाए। 
-बेरोजगार नौजवानों को तुरंत नौकरियां दी जाएं। 
-केंद्र सरकार यूरिया खाद की कीमतें कम करे व जिन्सों की सरकारी खरीद बंद करने की बनाई जा रही योजना वापस ली जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News