किसानी मांगों को लेकर यूनियन ने किया मोर्चा खोलने का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 02:53 PM (IST)

भटिंडा (परमिंद्र): किसानी मामलों को लेकर भाकियू (एकता) डकौंदा ने मोर्चा खोलने का ऐलान किया है जिसके तहत यूनियन की ओर से तथा अन्य संगठनों के सहयोग से 30 मार्च को दिल्ली में संसद भवन के समक्ष रोष प्रदर्शन किया जाएगा। किसानी मामलों पर विचार-विमर्श करने के लिए यूनियन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला उपाध्यक्ष राजमहिंद्र सिंह कोटभारा की अध्यक्षता में किया गया। जिला सचिव सुखविंद्र सिंह फूलेवाला ने बताया कि बैठक में किसानों के सिर पर खड़ा लगभग 80 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने व विदेशों से मंगवाए जा रहे गेहूं के मसले पर चर्चा की गई। 

इसके अलावा खरीद एजैंसियों को भंग करने की हो रही कोशिशों की भी ङ्क्षनदा की गई। उन्होंने बताया कि उक्त मामलों को लेकर अन्य संगठनों के साथ मिलकर यूनियन द्वारा 30 मार्च को दिल्ली संसद भवन के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें भटिंडा से हजारों किसान शिरकत करेंगे।  उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया था, लेकिन सत्ता मिलते ही उक्त मुद्दे को भुला दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News