50 एकड़ नाड़ और 3 एकड़ गेहूं जलकर हुई खाक

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 03:05 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (सुरेश, जज्जी) : गेहूं और नाड़ को आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। गांव झामपुर में 50 एकड़ गेहूं  की नाड़ और 3 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गई। गांववासियों और फायर ब्रिगेड की मदद के साथ आग पर काबू पाया गया। इस मौके पर नंबरदार यूनियन के अध्यक्ष कुलवंत सिंह, किसान लखवीर सिंह, गुरिंद्र सिंह, केवल सिंह, जसवंत सिंह, नरिंद्र सिंह, दर्शन सिंह, हरदेव सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखविंद्र सिंह, जसवीर सिंह, भगवंत सिंह आदि ने बताया कि बाद दोपहर करीब 2 बजे बिजली की तारों की स्पार्किंग के साथ गेहूं को आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग बहुत तेजी के साथ फैल गई और इसके बाद नाड़ के खेतों में चली गई, जिस दौरान करीब 50 एकड़ नाड़ भी जल गई। 

इसी दौरान खेतों में पड़ा भूसा भी आग की चपेट में आ गया। पटवारी नरिंद्र सिंह संधू ने मौका देखा। नंबरदार यूनियन के अध्यक्ष कुलवंत सिंह ने कहा कि यह आग बिजली विभाग की कथित तौर पर गलती के कारण लगी है, इसलिए पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा बिजली विभाग को गेहूं पकने से पहले सभी ट्रांसफार्मरों की जांच करनी चाहिए। दूसरी तरफ एस.डी.ओ. पावरकाम परमजीत सिंह ने बताया कि  उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है, परंतु वहां बिजली के साथ आग लगने का कोई कारण नहीं दिखा, फिर भी मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News