सोलर प्लांट के ठेके को लेकर चली गोली, सरपंच के बेटे की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 01:44 PM (IST)

मानसा(मित्तल): जिले के गांव ख्याली चहलांवाली में लगे सोलर प्लांट की प्लेटों की सफाई के ठेके को लेकर बीती देर रात चली गोली में प्रेम सिंह पूर्व अकाली सरपंच के बेटे सुखविंद्र सिंह (25) की मौत हो गई, जबकि प्रेम सिंह गंभीर घायल हो गया। इस घटना के कारण अकाली वर्करों में काफी गुस्सा व रोष पैदा हो गया है और इलाके में सहम का माहौल बना हुआ है। इसको देखते हुए झुनीर क्षेत्र में भारी सुरक्षा दस्ते तैनात किए गए हैं। 

इस संबंधी तफतीश अफसर सहायक थानेदार प्रेम कुमार ने बताया कि पूर्व सरपंच प्रेम सिंह द्वारा पुलिस को दिए बयान के अनुसार उसके पास ख्याली चहलांवाली में लगे सोलर प्लांट की प्लेटों की सफाई का ठेका है और बीती रात तकरीबन 9.30 बजे जब वह और उसका बेटा काम करके प्लांट में से बाहर आ रहे थे तो बाहर निकलते ही सेवक सिंह वर्ण, जग्गा सिंह बुर्ज, ङ्क्षबद्र सिंह कौरवाला, जग्गा सिंह साहनेवाला, सतनाम सिंह, अमन संधू, दीप संधू सरदूलगढ़, अमन वर्मा, सर्बजीत चहलांवाली, बलवंत सिंह कोरवाला, गुरपाल सिंह, अमन सिंह व 6-7 अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने ठेका छीनने की नियत से उन पर गोलियां चला दीं, जिससे सुखविंद्र सिंह की मौत हो गई और प्रेम सिंह गंभीर जख्मी हो गया। थाना पुलिस झुनीर ने उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News