सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की नाकाबंदी और निकला फ्लैग मार्च

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 01:17 PM (IST)

भामियां कलां/लुधियाना  (स.ह./ राम): डेरा सच्चा सौदा के मुखी गुरमीत राम रहीम से जुड़े एक मामले की होने वाली वाली सुनवाई को लेकर पंजाब व हरियाणा में किए गए हाई अलर्ट के चलते महानगर पुलिस ने जगह-जगह कड़ी नाकेबंदी कर रखी है। 


जिला पुलिस कमिश्नर के आदेश के चलते जमालपुर पुलिस ने थाना प्रभारी अवतार सिंह की अगुवाई में यहां त्रिकोणी पार्क के नजदीक नाकाबंदी की और पूरे इलाके में फ्लैग मार्च निकल कर संदिग्ध लोगों की जांच की। इस दौरान पुलिस ने 16 वाहनों के चालान किए और 2 को कोई भी कागजात न होने के चलते बाऊंड कर दिया। उधर, डिवीजन नं. 7 की पुलिस ने ताजपुर रोड पर विशेष नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहराई से चैकिंग की। थाना प्रभारी विक्रम जीत सिंह ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले 9 वाहन चालकों के चालान किए गए, जबकि 1 वाहन को बंद किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News