बरसातों के चलते पिछले 2 माह से रद्द नैरोगेज ट्रेनें फिर से हुई बहाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 10:57 AM (IST)

पठानकोट (आदित्य): पिछले 2 माह से बरसात के चलते अवरुद्ध रहे नैरोगेज ट्रैक से प्रभावित हुई नैरोगेज ट्रेनों की आवाजाही पुन: शुरू हो गई है। गौरतलब है कि 2 माह से पहले हुई बरसात के चलते कोपरलाट के पास लैंड स्लाइङ्क्षडग के चलते नैरोगेज सैक्शन की गाडियों की आवाजाही पर लगभग ब्रेक सी लग गई थी। इसके चलते बीच में कुछ ट्रेनों को मात्र पठानकोट से गुलेर तक चलाया गया था। 

पठानकोट सिटी स्टेशन अधीक्षक सी.आर. मीना व स्टेशन मास्टर विक्रम शर्मा ने बताया कि रेलवे विभाग की ओर से दिन के समय पठानकोट से बैजनाथ तक जाने वाली ट्रेनों को शुरू कर दिया गया है तथा सुबह अढ़ाई बजे से पहले चलने वाली तथा देर रात्रि को चलने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल रखा गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की मांग को देखते हुए ज्यादातर ट्रेनों को चला दिया गया है।

यह ट्रेनें हुईं शुरू

1.    पठानकोट से बैजनाथ हेतु ट्रेन नम्बर 52463 सुबह 5.30 पर चलेगी।
2.    पठानकोट से बैजनाथ हेतु ट्रेन नम्बर 52465 सुबह 6.50 पर चलेगी।
3.     पठानकोट से बैजनाथ हेतु ट्रेन नम्बर 52473 सुबह 10 बजे चलेगी।
4.     पठानकोट से ज्वालामुखी रोड हेतु ट्रेन नम्बर 52469 दोपहर 3.50 पर चलेगी।

यह ट्रेनें अभी भी कैंसिल 
1.    पठानकोट से सुबह 2.15 पर चलने वाली 52471  
2.    पठानकोट से रात्रि 1.20 पर चलने वाली 52467  
3.    पठानकोट से सायं 5.50 पर चलने वाली 52461


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News