जी.एस.टी. के खिलाफ 30 जून को बंद रहेगा शाही शहर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 09:07 AM (IST)

पटियाला(राजेश, जोसन): जी.एस.टी. के खिलाफ ऑल इंडिया स्तर पर दिए गए बंद के आह्वान के अंतर्गत 30 जून को शाही शहर पटियाला भी बंद रहेगा। 

व्यापार बचाओ संघर्ष कमेटी के प्रधान राकेश गुप्ता के नेतृत्व में पटियाला जिले और साथ लगते जिलों के व्यापारियों की मीटिंग में जी.एस.टी. के खिलाफ यह फैसला लिया गया। बैठक में पटियाला के व्यापारियों के अलावा समाना, घग्गा, पातड़ां, सुनाम, संगरूर, धुरी, नाभा, अमलोह, भादसों, सरहिंद, गोबिंदगढ़, बस्सी पठाना व राजपुरा से भी बड़ी संख्या में व्यापारियों ने शिरकत की। 

राकेश गुप्ता व अन्य व्यापारियों ने संयुक्त तौर पर कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लगाया गया जी.एस.टी. का काला कानून वापस होना चाहिए क्योंकि 28 प्रतिशत तक टैक्स लगने से महंगाई बहुत बढ़ जाएगी। जी.एस.टी. की जटिल शर्तों को व्यापारियों के लिए पूरा करना बहुत ही मुश्किल है। 70 प्रतिशत व्यापारी कम पढ़े-लिखे हैं जोकि कम्प्यूटर और ई-टैक्स से बिल्कुल ही अनजान हैं। टैक्स रिटर्नों को महीने में 4 बार भरने के लिए अलग से स्टाफ रखना पड़ेगा, जिससे व्यापारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News