गैंगवार का मामलाः गुरमुख सिंह के साथी परिवार सहित पहुंचे आई.जी. के ‘दरबार’

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 12:12 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र) : कुछ दिन पहले सनौरी अड्डे पर हुई गैंगवार को लेकर गुरमुख सिंह धालीवाल और उनके भाई गुरप्रीत सिंह व उनके अन्य साथियों के परिवार आई.जी. ए.एस. राय के ‘दरबार’ में पहुंच गए। परिवार वालों ने आई.जी. राय को बताया कि कुछ कांग्रेसी नेताओं की शह पर पुलिस द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गुरप्रीत सिंह, माता लाभ कौर, गुरमुख सिंह की पत्नी तमन्ना धालीवाल, गुरप्रीत सिंह की पत्नी बिंदू, राजविंद्र कौर, सुरिंद्र कौर, मीना वर्मा, नीलम रानी, लखविंद्र कौर आदि ने बताया कि कुछ दिन पहले हुई लड़ाई में पुलिस ने न केवल एकतरफा कार्रवाई की बल्कि उनके परिवार वालों पर गलत धाराएं भी लगा दीं, जबकि साफ तौर पर सी.सी.टी.वी. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि लड़ाई डंडों के साथ हुई। 

लिहाजा धारा 307 नहीं बनती है। इसी तरह धारा 452 लगाई गई है जबकि लड़ाई सड़क पर हुई है। सबसे अहम बात यह है कि इस लड़ाई में गुरप्रीत सिंह के सिर पर तेजधार हथियारों से हमले किए गए पर विरोधी पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मौके की सी.सी.टी.वी. फुटेज और तस्वीरों से साफ होता है कि कितने बुरे तरीके से गुरप्रीत सिंह पर हमला किया गया पर पुलिस केवल एक पक्ष की बात ही सुन कर उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। वर्णनीय है कि कुछ दिन पहले सनौरी अड्डा में   गैंगवार हुई थी, जिसमें आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News