'गुरदासपुर में गैंगवार पंजाब में आतंकवाद  के संकेत'

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 04:30 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर में गैंगवार पुलिस प्रशासन की असफलता है। यह बात आज शिवसेना राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी ने उस समय कही जब नाभा जेल से भागे कैदियों द्वारा सरेआम गोलियां चलाकर 3 लोगों को मार दिया गया। उन्होंने कहा कि नाभा जेल से भागे हुए विक्की गौंडर और आतंकी कश्मीर सिंह और उसके साथियों द्वारा यह हमला किया है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। जिन लोगों को तलाश किए जाने का पुलिस दावा कर रही है वह सरेआम गुरदासपुर में गोलियां चलाते दिखाई दिए जबकि दो साल पहले भी उनपर इसी तरह हमला हुआ था। उस समय भी पुलिस ने कश्मीर सिंह व उसके साथियों इन्द्रपाल सिंह आदि को आतंकवादी न कहकर दिमागी तौर पर असंतुलित बताया था।  

इस घटना से आम जनता में भय की स्थिति उतपन्न हो गई है । सोनी ने सरकार से मांग है कि इस घटना को सिर्फ गैंगवार की घटना ही न माना जाए जबकि ये घटना आने वाले समय में पंजाब में आतंकवाद को फैलाए जाने के संकेत है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News