गैस माफिया के खिलाफ कंट्रोलर ने संभाला मोर्चा

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 02:11 PM (IST)

लुधियाना(खुराना): खाद्य एवं आपूर्ति विभाग वैस्ट जोन कंट्रोलर राकेश भास्कर ने स्वयं सड़क पर उतरकर गैस माफिया के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए स्थानीय बस स्टैंड के निकट पड़ते घरेलू गैस के अवैध फिलिंग स्टेशन व मिड्डा चौक के निकट लगी फास्ट फूड की रेहडिय़ों पर छापेमारी कर गैर-कानूनी तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे 7 गैस सिलैंडर व गैस भरने वाली मशीन को कब्जे में लिया है। गत सायं की गई उक्त कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए सिलैंडरों में घरेलू व बिना बिल के कमर्शियल गैस सिलैंडर शामिल हैं।

कंट्रोल भास्कर ने बताया कि विभाग को उक्त इलाके से लगातार घरेलू गैस की कालाबाजारी व ऑटो रिक्शा में गैस भरने वाले अवैध रूप से चल रहे फिङ्क्षलग स्टेशनों संबंधी शिकायतें मिल रही थीं, जिसे लेकर आज उनकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों से 7 गैस सिलैंडर व 1 गैस पलटी मारने वाली मशीन को कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि गैस माफिया पर नकेल कसने के लिए विभाग द्वारा आगामी दिनों में खास मुहिम चलाई जाएगी। 
याद रहे कि पंजाब केसरी द्वारा गत दिनों प्रकाशित समाचार ‘

त्यौहारों का सीजन आते ही सक्रिय हुआ गैस माफिया’ शीर्षक के तहत उक्त मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था, जिसमें जिक्र किया गया था कि कैसे गैस की कालाबाजारी कर रहे दलाल खुलेआम स्कूटरों पर एक साथ कई गैस सिलैंडर लादकर रेहडिय़ों व ढाबों पर ब्लैक में पहुंचा रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News