गुरदासपुर उप-चुनाव में पंजाब सरकार की नीतियों की जीत : धर्मसोत

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 12:16 PM (IST)

नाभा(गोयल): गुरदासपुर लोकसभा की उपचुनाव की जीत पंजाब सरकार एवं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की नीतियों की जीत है। यह विचार कैबिनेट मंत्री पंजाब साधु सिंह धर्मसोत ने व्यक्त किए।

धर्मसोत ने बताया कि आज पंजाब का प्रत्येक वर्ग कांग्रेस के साथ है जिससे भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से करारी हार मिली है। उन्होंने बताया कि यह जीत कांग्रेस के विकास की जीत है। 2019 के चुनाव के बारे में धर्मसोत ने बताया कि कांग्रेस को राहुल गांधी ने मजबूती प्रदान की है और राहुल की अध्यक्षता में भारत में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।

आम आदमी पार्टी को मिले मतों पर धर्मसोत ने बताया कि चुनाव में आप प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाना इस बात का प्रमाण है कि आप को पंजाबियों ने अब दरकिनार कर दिया है। इस अवसर पर रजनीश मित्तल शैंटी, जगजीत दुलद्दी, मोनू डल्ला, जगदीश मग्गो भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News