कर्ज के दलदल में फंस रहे हैं किसान : सेखो

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 03:21 PM (IST)

मौड़ मंडी(प्रवीन): गुरदासपुर की जीत को कैप्टन सरकार लोक फतवा समझने की भूल न करे बल्कि यह समझ कर पंजाब की जनता ने कांग्रेस पार्टी को वायदे पूरे करने के लिए एक बार फिर मौका दिया है ताकि वह अपने झूठे वायदों से न बदल सके। उक्त विचारों प्रकटावा शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री जनमेजा सिंह सेखो ने संदीप कुमार पप्पू पूर्व चेयरमैन के गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पूर्ण कर्जा माफी का वायदा पूरा नहीं किया, जिसके कारण किसान कर्ज के दलदल में फंसते ही जा रहे हैं व पंजाब की मौजूद कांग्रेस पार्टी के थोड़े समय के राज से ही जनता बुरी तरह से परेशान हो चुकी है। इस मौके पर नगर कौंसिल मौड़ के अध्यक्ष ज्ञान सिंह, रवि कुमार, संदीप कुमार पप्पू, ओम प्रकाश घुम्मण, कृष्ण कुमार तायल, रविंद्र कुमार डिंपा, मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कंवरजीत सिंह बंटी, राजदीप सिंह नंबरदार, अमर नाथ खड्डा, राजेश कुमार राजू, गुरमेल सिंह माईसरखाना, शिंद्रपाल सिंह आदि से अलावा भारी संख्या में अकाली वर्कर मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News