गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में 85 कैमरे लगाए जाएंगे : बडूंगर

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 04:48 PM (IST)

पटियाला (जोसन) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 85 अत्याधुनिक कैमरे लगाने का ऐलान किया है। प्रो. बडूंगर ने बताया कि चाहे इस गुरुद्वारा साहिब में इस समय 16 कैमरे काम कर रहे हैं परंतु गुरुद्वारा साहिब का घेरा बहुत विशाल है जिस कारण यह अहम फैसला लिया गया है। प्रो. बडंूगर ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के अंदर कई बार शरारती तत्व भी  घुस आते हैं जिनकी पहचान करनी असंभव हो जाती है परंतु अब समूचे ब्लाक, सरोवर एरिया, हर गेट, पार्किंग, लंगर, रिहायशों को आधुनिक कैमरों से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी शरारती तत्व को अब मिनटों में पकड़ा जाएगा। 

30 लाख की लागत से मेन हाल होगा फुल ए.सी.
प्रो. बडूंगर ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के मेन हाल को 30 लाख रुपए की लागत से फुल एयर कंडीशन किया जा रहा है। इस हाल में कई हजार संगत के बैठने का प्रबंध है। 

आधुनिक मुफ्त डिस्पैंसरी जल्द होगी शुरू  
गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में आधुनिक श्री गुरु तेग बहादुर साहिब फ्री डिस्पैंसरी की नई इमारत का काम जोरों से चल रहा है जिसमें 2 फार्मासिस्ट भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News