गुरुद्वारा घल्लूघारा का मामला-अकाली दल और आप नेताओं सहित कईयों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 05:19 PM (IST)

गुरदासपुर (दीपक): जिला गुरदासपुर के छम्ब इलाके में स्थापित ऐतिहासिक गुरुद्वारा घल्लूघारा एक बार फिर उस समय युद्ध का मैदान बनते-बनते बचा जब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अपनी टीम के साथ इस गुरुद्वारे में जाना चाहते थे, परंतु पुलिस उन्हें रोक लिया था। 

इस मामले में थाना तिबड़ और थाना भैणी मिया खान पुलिस ने  सेवा सिंह सेखवां ,सुच्चा सिंह लंगाह अकाली दल और कंवलप्रीत सिंह काकी माझा जोन अधयक्ष आप पार्टी के साथ 27 लोगों पर और 250 के करीब अज्ञात लोगो पर मामला दर्ज किया है।

 गौरतलब है कि गत दिनों इसी गुरुद्वारा घल्लूघारा साहिब के एक कमरे में इस गुरुद्वारा कमेटी का सचिव एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया था। उस दिन से ही यह ऐतिहासिक गुरुद्वारा विवादों में घिरा हुआ है। सिख संगत इस गुरुद्वारे की कमेटी को हटाकर इस गुरुद्वारे का प्रबंध शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हाथों में देना चाहती है जबकि इस गुरुद्वारे की कमेटी के प्रधान मास्टर जौहर सिंह इसका विरोध कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News