हरिके वैटलैंड में वन विभाग की भूमि पर कब्जे की कोशिश

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 12:54 PM (IST)

फिरोजपुर(जैन): हरिके वैटलैंड की भूमि पर कब्जा करने की फिराक में आए दर्जनों की संख्या में लोगों को भगाने में वन विभाग-वाइल्ड लाइफ ने सफलता प्राप्त की है। फॉरैस्ट ऑफिसर चरणजीत सिंह ने बताया कि गत 13 नवम्बर को सूचना मिली थी कि गांव मंड कीरियां में स्थित वन विभाग की भूमि पर कुछ लोग कब्जा करने की नीयत से आए हुए हैं। सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी अन्य गार्ड्स के साथ जब गाडिय़ों में सवार होकर मौके पर पहुंचे तो वहां 3 ट्रैक्टर व एक ट्राली मौजूद थी।

टीम के पहुंचने पर 2 ट्रैक्टरों पर कुछ लोग सवार होकर भाग गए, जबकि अन्य ट्रैक्टर जिसकी ट्राली पर डीजल से भरे दो बड़े ड्रम तथा बिस्तर रखे थे वह आगे नहीं जा सकी और उसका चालक फरार हो गया। आधा दर्जन से ज्यादा संख्या में पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने ट्रैक्टर-ट्राली कब्जे में ले ली और जिला पुलिस को इसकी शिकायत दी।अधिकारी चरणजीत सिंह ने बताया कि पूरी भूमि पर घास लगी हुई थी, जमीन पर गिली मिट्टी थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कब्जाधारियों की ट्राली पर डीजल के ड्रम मिले हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे उस भूमि पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, जिसे उन्होंने मौके पर पहुंचकर असफल बनाया है। उन्होंने कहा कि वन की भूमि पर किसी को भी कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News