लैक्चर शॉर्ट होने पर खालसा कालेज के छात्र ने लगाया फंदा

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 11:47 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): खालसा कालेज में बी.एससी. एग्रीकल्चर के 8वें समैस्टर के छात्र हरप्रीत सिंह निवासी भटिंडा ने आज मानसिक तनाव के चलते अपने होस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हरप्रीत सिंह को जब पता चला कि कालेज मैनेजमैंट की तरफ से आज लैक्चर शॉर्ट होने के संबंध में लिस्ट लगाई गई है और उसका नाम उस लिस्ट में है तो वह तनाव में आ गया और सीधा अपने कमरे में जाकर उसने फंदा लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही विद्याॢथयों ने इसकी जानकारी कालेज मैनेजमैंट को दी और उसके परिजनों को सूचित किया गया। हरप्रीत के शव को पंखे से नीचे उतार कर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया।

छात्रों ने कालेज मैनेजमैंट के खिलाफ लगाया धरना, जी.टी. रोड किया जाम
हरप्रीत सिंह की तरफ से की गई आत्महत्या के उपरांत जब उसके साथियों द्वारा कालेज मैनेजमैंट के साथ बात की गई तो उन्हें कोई भी आश्वासन न मिलने पर गुस्साए छात्रों ने कालेज के बाहर जी.टी. रोड पर जाम लगा दिया। छात्रों की मांग थी कि हरप्रीत सिंह द्वारा मैनेजमैंट के फैसले को लेकर आत्महत्या की गई है इसलिए उनके विरुद्ध केस दर्ज किया जाए। छात्रों द्वारा लगाए गए धरने की सूचना मिलते ही डी.सी.पी. अमरजीत सिंह बाजवा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए थे और धरना जारी था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News