सेहत विभाग की टीम ने 11 खाद्य वस्तुओं के लिए सैंपल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 02:40 PM (IST)

तरनतारन(रमन) : दीवाली के त्यौहार को मुख्य रखते हुए सोमवार को एस.डी.एम. तरनतारन डा. अमनदीप कौर की अगुवाई में सेहत विभाग की टीम की ओर से करीब 1 दर्जन खाने-पीने वाली वस्तुओं के सैंपल लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

इस संबंधी एस.डी.एम. डा. अमनदीप कौर ने बताया कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न होने देने के लिए डिप्टी कमिश्नर तरनतारन प्रदीप कुमार सभ्रवाल के आदेश पर स्थानीय शहर और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद हलवाइयों, डेयरियों, बेकरियों आदि से करीब 1 दर्जन के करीब सैंपल सेहत विभाग ने मौके पर सील किए। सहायक कमिश्नर फूड डा. गुरप्रीत सिंह पन्नू ने बताया कि विभिन्न दुकानों से लिए गए सैंपलों में दूध, पनीर, खोया, बर्फी, मट्ठियां, रसगुल्ले, पतीसा आदि शामिल हैं जिन को लैबोरेटरी में जांच लिए भेज दिया गया है। इस मौके पर फूड सेफ्टी अधिकारी अश्विनी कुमार, सन्नी कुमार आदि उपस्थित थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News