पंजाब में हिंदू नेताओं के हत्या मामले की जांच करने NIA की टीम लुधियाना पहुंची

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 01:14 PM (IST)

लुधियानाः पंजाब में पिछले दिनों हिंदू नेताओं के हत्या मामले की जांच करने के लिए शुक्रवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम  लुधियाना पहुंची है। 

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने हिंदू नेता रविंद्र गोसाई के हत्या मामले की जांच एन.आर्इ. को सौंपने के लिए गृह मंत्रालय से मांग की थी, जिसके बाद एन.आर्इ. ए. की टीम इस मामले के जांच के लिए पहुंच गर्इ है। 

PunjabKesari
पंजाब में अस्थिरता फैलाने के लिए 8 हिंदू नेताओं, जिनमें आरएसएस पंजाब प्रमुख जगदीश गगजेजा (6 अगस्त, 2016) , लुधियाना का पादरी सुल्तान मसीह (16 जून, 2016), खन्ना में शिव सेना नेता दुर्गा प्रसाद गुप्ता (23 अप्रैल, 2016), लुधियाना में ही हिंदू तखत का जिला प्रचारक अमित शर्मा (14 जनरवरी, 2017) जबकि अहमदगढ के गांव जगेडा में डेरा सच्चा सौदा के बाप बेटा प्रेमी सतपाल व रमेश की हत्या के अलावा कुछ दिन पहले 17 अक्टूबर को लुधियान में आरएसएस के शाखा प्रमुख रविंदर गोसाई की हत्या शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News