निगम की अवैध मैरिज पैलेसों पर कार्रवाईः 5 और अवैध मैरिज पैलेस सील

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 01:17 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): नगर निगम ने अवैध मैरिज पैलेसों के खिलाफ चलाई कार्रवाई की मुहिम के तहत 5 जगह और सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया। इससे पहले भी 4 मैरिज पैलेसों को सील किया जा चुका है। इस संबंधी निगम अफसरों ने बताया कि अवैध मैरिज पैलेसों बारे हाईकोर्ट में केस चल रहा है, जिसको लेकर जारी आदेशों पर अब तक हुए अमल से कोर्ट संतुष्ट नहीं है और मामले की 28 मार्च को होने वाली सुनवाई के दौरान रिपोर्ट पेश की जानी है। उससे पहले सभी मैरिज पैलेस मालिकों को मंजूरी के दस्तावेज पेश करने के लिए नोटिस दिए गए थे, लेकिन कई मैरिज पैलेस मालिकों ने न तो नोटिस का कोई जवाब दिया और न ही रैगुलर करवाने के लिए आवेदन दिया। इन पर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत शुक्रवार को बिल्डिंग ब्रांच की चारों जोनों के स्टाफ पर आधारित टीमों ने मुहिम चलाई। इसके आधार पर कोर्ट को जानकारी दी जाएगी व वहां से जारी होने वाले निर्देशों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि निगम की कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि एक ही जोन में पड़ते मैरिज पैलेसों पर इकट्ठा कार्रवाई करने की जगह पिक एंड चूज पॉलिसी को चुना जा रहा है।  


इन जगहों पर हुई कार्रवाई
-समराला चौक के पास स्थित परफैकट पैलेस।
-माडल टाऊन मेन रोड स्थित शक्ति पैलेस।
-गुरु अर्जुन देव नगर स्थित चाना पैलेस।
फांबडा रोड, जोन ए। 
-लोधी क्लब रेलवे अंडरब्रिज के पास प्लेटीनम गार्डन।  

उक्त शर्तों का नहीं कर रहे पालन
-पार्किंग का नहीं पूरा प्रबंध।
-मेन रोड व अंदरूनी एंट्री गेटों की चौड़ाई।
- फायर फाइटिंग व अन्य एमरजैंसी सेवाओं की कमी।
- पूरी संख्या में नहीं बनाए टायलेट ब्लाक।
- फ्रंट, साइड व बैक पर नहीं छोड़ी जगह।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News