इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट भटिंडा के फ्लैट निर्माण का मुद्दा पहुंचा सिद्धू दरबार

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़(भारद्वाज): इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट भटिंडा के मनमोहन कालिया एन्क्लेव में फ्लैट निर्माण से संबंधित कथित गड़बडिय़ों का मामला अब पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पास पहुंच गया है। इस संबंध में अलॉटीज का शिष्टमंडल बुधवार को सिद्धू से मिला और उन्हें प्रोजैक्ट से संबंधित फाइल सौंपते हुए मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। नवजोत सिद्धू ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह मामले की पूरी स्टडी करके, जो भी कार्रवाई बनती हुई करवाएंगे।

जल्द ही होगी उचित कार्रवाई 
सिद्धू ने ‘पंजाब केसरी’ को बताया कि शिष्टमंडल ने संबंधित फाइल उन्हें सौंपी है, जिसे वह पूरी तरह स्टडी करेंगे। उसके बाद मामले के विभिन्न पहलुओं की अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी तथा जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। शिष्टमंडल में सुनील कुमार सिंगला, संजीव बंसल, शाम लाल शामिल थे। सिंगला ने बताया कि उन्होंने मंत्री को मामले की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कहा कि फ्लैट्स निर्माण में बड़ा घपला और बहुत ही घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्हें अक्तूबर 2013 में पजेशन मिलना था लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। उन्हें अब फ्लैट नहीं उनका पैसा वापस दिलवाया जाए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News