आयकर विभाग ने 2 लोहा फर्मों पर दी दबिश, बोगस बिलों का जखीरा पकड़ा

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 11:54 AM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़: पंजाब की प्रमुख लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ आजकल सरकारी राजस्व विभागों के राडार पर है। जहां विभागीय अधिकारी पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसी के मद्देनजर आज आयकर विभाग ने मोतिया खान एवं कृष्णा मार्कीट स्थित 2 लोहा फर्मों पर दबिश देकर उनका रिकार्ड खंगाला जिसमें मुकुल स्टील्स एवं के.सी. स्टील्स के नाम शामिल हैं।

आयकर अधिकारी एच.पी. सिंह, आयकर अधिकारी विजेन्द्र कुमार, इंस्पैक्टर इंद्रजीत सिंह, अजय कुमार, अनिल वर्मा, एस.आर.टी.ए. बलदेव सिंह, नछत्तर सिंह, मदन लाल ने मुकुल स्टील्स पर छापामारी करके उसका रिकार्ड खंगाला वहीं डिप्टी कमिश्रर प्रदीप गोयल, आयकर अधिकारी संजीव मल्होत्रा, अनिल हांडा ने अपने स्टाफ के साथ के.सी. स्टील्ज कृष्णा मार्कीट के कार्यालय में दबिश देकर उनके रिकार्ड की छानबीन की। उन्होंने बताया कि यह उनका रूटीन सर्वे है लेकिन सरकार की हिदायतों के अनुसार छानबीन की जा रही है जिसमें किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

खबर लिखे जाने तक दोनों फर्मों पर छानबीन जारी थी। इसके अलावा गत सप्ताह डायरैक्टर जनरल सैंट्रल एक्साइज (डी.जी.सी.आई.) ने जाली बिलों का कारोबार करने वाली 2 फर्मों पर दबिश देकर छानबीन की जिसमें उन्हें भारी मात्रा में बोगस बिलों के कागजात बरामद हुए। यह कार्रवाई लुधियाना एवं दिल्ली की टीमों ने संयुक्त रूप से एडीशनल डायरैक्टर नितिन सैनी की अगुवाई में की। विभागीय सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों फर्में लोहे का कारोबार करती हैं और सारा व्यापार जाली बिल काटकर किया जाता है। इसमें कोई भी परचेज नहीं की जाती है बल्कि सारा बिल स्थानीय स्तर पर प्रिंट कराया एवं काटा जाता है। इसमें स्टीलको इंडिया, ग्लोबल इस्पात, प्रकाश एंटरप्राइजिज आदि बोगस फर्में शामिल हैं। विभागीय टीम द्वारा सुधीर कपिला के कार्यालय व घर में दबिश दी गई जबकि माधव अलाय के कार्यालय में हर प्रकार के दस्तावेज, कम्प्यूटर एवं अन्य सामग्री की गहनता से जांच करके कब्जे में लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News