रायल हैस्कोनिंग कम्पनी बनाएगी जालंधर को स्मार्ट सिटी

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 11:56 AM (IST)

जालंधर (खुराना): इंटरनैशनल इंजीनियरिंग एंड प्रोजैक्ट मैनेजमैंट कंसल्टैंट कम्पनी रायल हैस्कोनिंग को जालंधर स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट का कंसल्टैंट नियुक्त किया गया है और इस कम्पनी ने आज चंडीगढ़ में पंजाब सरकार तथा नगर निगम के उच्चाधिकारियों को अपनी प्रैजैंटेशन दी। उक्त कम्पनी का मुख्यालय नोएडा में है और यह कम्पनी देश-विदेशों में कई प्रोजैक्टों की सलाहकार है। अधिकारियों ने कम्पनी से जालंधर स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट हेतु वर्कफोर्स की जानकारी देने को कहा है। कम्पनी जल्दी ही प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार करके अपना काम शुरू कर देगी और अगले सप्ताह जालंधर निगम तथा रायल हैस्कोनिंग कम्पनी के बीच अनुबंध हो जाने की सम्भावना है।

1984 करोड़ का प्रोजैक्ट करेगी हैंडल
उक्त कम्पनी जालंधर स्मार्ट सिटी हेतु प्रस्तावित 1984 करोड़ रुपए का प्रोजैक्ट हैंडल करेगी और शुरू से लेकर आखिर तक स्मार्ट सिटी बारे सभी काम इस कम्पनी के माध्यम से किए जाएंगे। जिसमें 5 साल लगेंगे। जिसकी एवज में कम्पनी करीब 23-24 करोड़ रुपए अपनी फीस के रूप में वसूलेगी। अगले सप्ताह कम्पनी के कर्मचारी जालंधर आकर अपना काम शुरू कर देंगे। स्मार्ट सिटी हेतु पैन सिटी और एरिया बेस्ड डिवैल्पमैंट की डी.पी.आर. तैयार हो चुकी है और कम्पनी उसकी टैंडर प्रक्रिया को भी चालू करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News