कैप्टन से जालंधर के लिए मांगूंगा एक इंडस्ट्री पार्क: जूनियर हैनरी

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 11:30 AM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): होशियारपुर रोड, मुबारकपुर शेखे, प्रेम नगर से संबंधित इंडस्ट्रीयलिस्टों ने संजीव भारद्वाज की अगुवाई में जूनियर बावा हैनरी के साथ एक बैठक की। इस दौरान इंडस्ट्रीयलिस्टों ने नॉर्थ हलका से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए जूनियर हैनरी को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया। बैठक में मौजूद इंडस्ट्रीयलिस्टों ने विधायक हैनरी को कहा कि आज जरूरत है सांस तोड़ती इंडस्ट्री को रियायतें देते हुए नई व सरल पालिसियां बनाकर उसे जिंदा करने की। उन्होंने कहा कि सस्ती बिजली, अफसरशाही पर लगाम, इंडस्ट्री के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाए।

उन्होंने मांग की कि लम्मा पिंड से लेकर जंडूसिंघा तक की सड़क को डबल लेन किया जाए। इसके अलावा बढ़ते ट्रैफिक लोड को देखते हुए लम्मा पिंड चौक में ट्रैफिक लाइट्स की व्यवस्था करवाई जाए। मुबारकपुर शेखे इंडस्ट्रीयल एरिया में वाटर सप्लाई व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया जाए व लिंक रोड का निर्माण किया जाए। विधायक हैनरी ने आश्वासन दिया कि वह जालंधर की इंडस्ट्री को समुचित सुविधाएं प्रदान करने व इसे प्रफुल्लित करने की दिशा में काम करेंगे। वह जल्द ही कै. अमरेन्द्र सिंह के समक्ष जालंधर की 5 किलोमीटर की हद में एक इंडस्ट्री पार्क देने की मांग करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News