कपूरथला के गबरू ने लंदन में किया कमाल,मिला ये अॉफर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2017 - 04:29 PM (IST)

कपूरथलाः कहते हैं कि पंजाबी जहां भी जाएं अपनी पहचान बनाते हैं। अपने इसी टैलेंट कारण वह विदेशों में भी सफलता का कोई मौका पाने से नहीं चूकते। ऐसा ही देखने को मिला है लंदन में जहां पंजाबी ट्रक चालक और टैनिस के शौकीन गबरू शमिन्दर सिंह उर्फ मोनूं ने 1600 घंटों में दुनिया के मशहूर 'विम्बलडन टैनिस कोर्ट' का मॉडल तैयार किया है।

PunjabKesari

यह सब उसने 12,000 टूथपिक्स का प्रयोग कर तैयार किया है। यह विम्बलडन का इस तरह का पहला माडल है। अब उसे ग्रैंड स्लैम विबंलडन के प्रबंधकों ने वूमनज फ़ाईनल मैच देखने का न्योता दिया है। 15 जुलाई को सैंटर कोर्ट में खेले जाने वाले मैच में शमिन्दर शिरकत करेंगे। इस से पहले सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को ही यह सम्मान मिल सका है। गौरतलब  है कि यह सम्मान प्राप्त करने वाले वह पहले गैर खिलाड़ी भारतीय और पंजाबी हैं। वह ख़ुद भी क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं। शमिन्दर पंजाब के कपूरथला हलके के गांव भानो के रहने वाले है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News