फूड सप्लाई विभाग का ऐलान,गैस कनैक्शन वालों को नहीं मिलेगी यह सुविधा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 10:02 AM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): गैस सिलैंडर के कनैक्शन प्राप्त खपतकारों को राशन के डिपुओं से फूड सप्लाई विभाग ने इसके लिए राशन के डिपुओं रिकार्डों से उन खपतकारों को खंगालना शुरू कर दिया हैं, जिनके पास कैरोसीन के अतिरिक्त रसोई घर के लिए ईंधन का अन्य कोई साधन नहीं है। सूत्रों से पता चला है कि फूड सप्लाई विभाग कई दिनों से अपनी टीमों को इसकी निगरानी के लिए उतारने के लिए लगा हुआ हैं और इस बाबत रिकार्ड चैक किए जाएं।

विभाग को सूचनाएं मिल रही हैं कि कई डिपो होल्डर अथवा खपतकार मिट्टी के तेल की ब्लैक कर रहे हैं। जब तेल की सप्लाई में तेजी आती है, तो सबसे पहले उन लोगों को पहल दी जानी चाहिए जिनको इसकी जरूरत है। इस संबंध में जिला खाद्य आपूॢत विभाग के कंट्रोलर सरताज सिंह चीमा ने बताया कि विभाग पूरी योजना के अनुसार चल रहा है ताकि गरीब व जरूरतमंदों को कंट्रोल रेट में कैरोसीन मिले जिससे वे अपनी रसोई चलाएं और गैर जरूरतमंद लोगों को फिलहाल इससे दूर रखा जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News