धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने वालों को मिले सख्त सजाःइमाम

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 04:35 PM (IST)

लुधियानाः मालेरकोटला में हुई कुरान शरीफ की बेअदबी के मामले में लुधियाना में पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान उस्मानी लुधियानवी ने  प्रैस वार्ता कर उन लोगों को फांसी देने की अपील की है जो धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करते हैं।


शाही इमाम  ने  कहा कि धर्म कोई भी हो सभी आदरणीय हैं। अगर कोई किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है या धार्मिक ग्रंथो की बेअदबी करते है तो उसके लिए फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए,साथ ही मौलाना ने मुस्लिम भाईचारे से शांति बनाए रखने की अपील की है।
 

शाही इमाम मौलाना ने कहा कि सरकार इस मामले में संजीदा हो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करें। उन्होंने कहा कि इन सभी घटनाओं के पीछे  शरारती तत्व है जो पंजाब का माहौल बिगाड़ने की फिराक में हैं। मौलाना ने सभी मुस्लिम भाइयों से शांति बनाए रखने की अपील की और ऐसी अफवाहों से बचने के लिए भी कहा। मौलाना ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 14 टीमें बनाईं है जो जांच कर रही हैं। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News