सिख की पगड़ी बनी मिसाल, डूबते युवक को बचाया

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 12:10 PM (IST)

लुधियानाः कहते हैं डूबते को तिनके का सहारा,मगर यहां डूबते को पगड़ी का सहारा मिला। वीडीयो लुधियाना की है। सिद्धवां नहर में डूब रहे युवक को एक सिख  नौजवान ने अपनी पगड़ी के सहारे बचाया। दरअसल, एक सिख नौजवान ने किसी लड़के को नहर में डूबते देखा तो  अपनी पगड़ी उतार कर एक किनारा उसकी तरफ फैंक दिया और बड़ी हिम्मत से उस लड़के को नहर से बाहर निकाल लिया। हालांकि उसने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार  कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक नहर में गिरने वाले लड़के ने कुछ नशा किया हुआ था, जो बाद में  अपनी ऐक्टिवा पर बैठकर  वहां से चला गया। सिख की पगड़ी गुरू की बख्शीश है, जो उसे अपने सिर से भी कीमती होती है। इसी पगड़ी को एक और सिख ने किसी की जिंदगी को बचाने का जरिया बनाया जिसकी खूब प्रशंसा हो रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News