तवियों के नीचे आ जाने से युवक की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 09:02 AM (IST)

भगता भाई (ढिल्लों): नजदीकी गांव कोठागुरु में एक युवक की अपने खेत में काम करते समय तवियों से नीचे जा जाने से मौत हो गई। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए उम्मीद सोशल वैल्फेयर आर्गेनाइजेशन रामपुरा फूल के अध्यक्ष जतिंद्र सिंह भल्ला ने बताया कि बड़े दुख की बात है कि सुखदीप सिंह (27) निवासी कोठागुरु अपने खेेत में आलू की फसल बीजने की तैयारी के लिए ट्रैक्टर से तवियां फेर रहा था, जब वह तविया ठीक करने लगा तो अचानक  उसकापैर फिसल गया, जिससे वह तवियों के नीचे गिर गया व मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुखदीप सिंह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

सुखदीप सिंह अपने पीछे 3 वर्ष की एक लड़की, डेढ़ महीने का लड़का, माता-पिता, पत्नी व बहन को छोड़ गया। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। इस संबंध में सिकंदर सिंह मलूका पूर्व मंत्री, तजिंदर सिंह भल्ला, राकेश कुमार गोयल अध्यक्ष नगर पंचायत भगता, गगनदीप सिंह चेयरमैन इत्यादि लोगों ने दुख का प्रकटावा किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News