नोटबंदी ने देश की आर्थिक स्थिति की कमर तोड़ी: मनप्रीत सिंह बादल

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 01:41 PM (IST)

बठिंडा (विजय): केंद्र की मोदी सरकार ने काला धन व आतंकवाद के मुद्दे को लेकर नोटबंदी की घोषणा एक वर्ष पूर्व की थी। बावजूद इसके न तो काला धन बाहर आया और न ही आतंकवाद में कोई कमी आई, उलटा इसमें 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इन शब्दों का प्रकटावा पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने काला दिवस के मौके पर रोष धरने को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश की आर्थिक स्थिति की कमर तोड़ दी। 


उन्होंने कहा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा 8 नवम्बर को नोटबंदी के खिलाफ काला दिवस मनाने का ऐलान किया गया था, जिसकी एवज में कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं ने लोगों के साथ मिलकर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि जब से नोटबंदी लागू हुई है तब से आतंकवाद की घटनाओं में 33 प्रतिशत वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी ने विश्वास दिलाया था कि नोटबंदी से डिजीटल पेमैंट में वृद्धि होगी परंतु इसके उलट नोटबंदी से आर.बी.आई. आंकड़ों के अनुसार डिजीटल पेमैंट में 2 प्रतिशत कमी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News