पंजाब में जुलाई से ऑनलाइन पास होंगे नक्शे : सिद्धू

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 10:15 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब सरकार के ई-गवर्नैंस प्रोजैक्ट के तहत स्थानीय निकाय विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है और जुलाई महीने से पूरे पंजाब में सभी भवनों के नक्शे ऑनलाइन पास होंगे। यह जानकारी स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने यहां एक बयान में दी।


सिद्धू ने कहा कि शहरी लोगों को घर बैठे सेवाएं देने के लिए उनके विभाग द्वारा ई-गवर्नैंस प्रोजैक्ट को लागू करने की तैयारी की जा रही है जिससे एक तरफ भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी वहीं शहर निवासी घर बैठे ही पारदर्शी सेवाएं हासिल कर सकेंगे। इस संबंधी विभाग द्वारा इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए प्रस्तावों की मांग (आर.एफ.पी.) जारी कर दी गई है। 

 

इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए कोई भी इच्छुक बोलीकार 16 जनवरी तक बोली देने से पहले अपनी किसी भी पूछताछ के लिए आवेदन दे सकता है। इसके बाद 18 जनवरी को बोली से पहले मीटिंग होगी और फिर बोली देने के लिए अंतिम तिथि 8 फरवरी होगी। 8 फरवरी को ही बोली खोली जाएगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News